राजगढ़। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में एक बार फिर कोरोना के 13 मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद अब जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 138 तक पहुंच चुकी है. वहीं अब 86 लोग कोरोना स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजगढ़ में 13 नए कोरोना के मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 138 - राजगढ़ कोरोना की खबर
राजगढ़ जिले में कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 138 तक पहुंच चुकी है. वहीं 86 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं.
जहां पूरे देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ रही है. वहीं जिले में भी इसका असर अब और तेजी से देखने को मिल रहा है. जिले में आज 13 नए कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिले में आई सोमवार को 187 लोगों की रिपोर्ट में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, तो वहीं 174 लोगों में यह संक्रमण नहीं पाया गया है. बताया जा रहा है कि 9 लोग तलेन के निवासी है, वहीं एक ब्यावरा का निवासी है. इसके अलावा दो व्यक्ति सारंगपुर के नजदीक भ्याना गांव से ताल्लुक रखते हैं, तो दो अन्य व्यक्ति राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील के रहने वाले हैं.