राजगढ़। राजगढ़ में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या लगातार बड़ रही है. जिले में आज 10 नए कोरोनावायरस मरीज पाए गए हैं. जिले में लगातार नए कस्बों में कोरोनावायरस के मरीज पाए जा रहे हैं. जिले के विभिन्न कस्बों में कोरोनावायरस के मरीज पाए गए हैं. खिलचीपुर के वार्ड क्रमांक 7 से जहां एक केस नया आया है, वहीं पचोर शहर से चार नए कोरोनावायरस मरीज पाए गए हैं, तो वहीं ब्यावरा शहर में 3 नए कोरोनावायरस मरीज पाए गए हैं और सारंगपुर शहर में एक कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है.
राजगढ़ में कोरोना के 10 नए मरीज, संक्रमित मरीजों की संख्या 163 हुई - राजगढ़ कोरोना न्यूज
राजगढ़ में कोरोनावायरस के आज 10 नए मरीज सामने आए हैं. अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 161 हो गई है. जिले में अभी तक 93 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
![राजगढ़ में कोरोना के 10 नए मरीज, संक्रमित मरीजों की संख्या 163 हुई Corona in Rajgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8056561-175-8056561-1594937283958.jpg)
राजगढ़ में कोरोना
जिले में अभी तक 103203 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिसमें से 4250 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और वहीं अभी तक 161 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिले में अभी तक 93 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वही कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 7 है.