रायसेन। मानसून अभी सही ढंग से दस्तक भी नहीं दिया था कि चारो ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है, प्रदेश के कई हिस्सों से तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. नदी-नाले उफान पर हैं तो कहीं बारिश के चलते कई गांवों का संपर्क टूट गया है. वहीं रायसेन के सांची में पानी के तेज बहाव में एक 10 वर्षीय किशोर बह गया.
पानी की तेज धार में बहा किशोर, बारिश से चौतरफा बाढ़ जैसे हालात
रायसेन के सांची में एक 10 वर्षीय किशोर नदी के तेज बहाव में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.
घटना सांची विधानसभा क्षेत्र के गैरतगंज नगर से करीब 2 किमी दूर गेहूंरास घाना की है. जहां बीच पुल से 10 साल का किशोर नदी के तेज बहाव में बह गया. नाबालिग का का नाम अमित विशवकर्मा है. बताया जा रहा है कि अमित नदी के पास लकड़ी लेने गया था.
पानी के तेज बहाव की वजह से नाबालिग का पैर फिसला गया और वह नदी की तेज धार में बह गया. नाबालिग अभी तक मिला नहीं है. गोताखोरों की टीम किशोर को ढूंढ़ने के प्रयास में जुटी है. घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.