युवाओं ने बनाए इको फ्रेंडली गणेश, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
जिले में पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवक युवतियां अपने हाथों से मिट्टी के इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा बना रहे हैं, जिसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह है.
रायसेन। जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए युवक युवतियों द्वारा मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं बनाई जा रही है. इतना ही नहीं इन मूर्तियों में तुलसी, गेंदा, मोगरा, गुलाब समेत अन्य फूलों के पौधे के बीज को रखा जा रहा है ताकि लोग विसर्जन करते समय मिट्टी से बनी मूर्तियों को घर पर ही विसर्जित करें.
इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी है ताकि जल प्रदूषित न हो. इससे पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा. मिट्टी से बनी प्रतिमाएं पानी में अच्छी तरह से घुल जाती है.