रायसेन। पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस को शनिवार की शाम को एक अज्ञात शव मिला था. जिसके तीन दिन के अंदर ही पुलिस ने मुख्य आरोपी और हत्या में शामिल एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रायसेन से लगभग 20 किलोमीटर दूर वन छोड़ के जंगलों में एक लावारिस लाश मिली थी जिसका सिर कुचला हुआ था, जिसके मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई थी. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस हरकत में आई और इस अंधे कत्ल के रहस्य को सुलझाने में जुट गई. लेकिन रायसेन एसपी ने हत्या का खुलासा करते हुए कि हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका भाई ही था.
रायसेन: 'मर्डर मिस्ट्री' से उठा पर्दा, भाई-भांजी ने मिलकर की थी हत्या - मृतक का भाई ही निकला हत्यारा
रायसेन पुलिस ने शनिवार को मिले शव के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक के बड़े भाई और उसकी भांजी को गिरफ्तार किया है. क्योंकि दोनों ने ही मिलकर जंगल में हत्या को अंजाम दिय था.
एसपी के मुताबिक जंगल में एक शव मिला था, जब पुलिस ने वहां जाकर देखा तो शव का सिर कुचल हुआ है. इसके साथ ही शरीर पर चाकू के घाव थे. फिर जब पुलिस ने इस मामले में पूछताछ शुरु की तो पता चला कि ये अखिलेश किरार है, जो विदिशा में रहता था विदिशा में इनके परिजनों ने इसकी घूम हो जाने की रिपोर्ट पुलिस थाने में नहीं लिखवाई. लेकिन जब पुलिस ने बाद में जब मृतक के भाई को पूछताछ के लिए बुलाया और उससे पूछताछ की गई, तो पता चला कि मृतक के भाई धीरज ने ही अपने छोटे भाई की हत्या भांजी के साथ मिलकर की है.
यह लोग विदिशा से अर्ली मॉर्निंग पर निकले थे और इन्होंने रायसेन के आगे चिकलोद के जंगल में सुनियोजित तरीके से मर्डर को अंजाम दिया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद से ही पुलिस इस केस में छानबीन कर रही थी.