रायसेन। जिले के पगनेश्वर गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. इस घटना में युवक के पैर में गोली लगी है. हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे भोपाल रेफर कर दिया. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में युवक को मारी गोली, भोपाल रेफर - madhya pradesh news
रायसेन जिले के पगनेश्वर गांव में पैसों को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है, हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे भोपाल रेफर कर दिया.
अस्पताल
जिस युवक को गोली मारी गई है उसका नाम राघवेंद्र बताया जा रहा है, जो कि रायसेन जिले के वार्ड नंबर- 14 का निवासी है. पीड़ित ने आर्यन और सोनू अग्रवाल पर गोली मारने का आरोप लगाया है.
इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गोली मारने के कारण पैसों का लेनदेन होना बताया जा रहा है. घटना की सूचना के बाद एसडीओपी मुकेश चौबे ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.