मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

औद्योगिक गतिविधियां शुरू होते ही खिले मजदूरों के चेहरे, रोजगार के साथ मिली सुरक्षा की गारंटी - Full security for workers

रायसेन जिले के मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में कुछ उद्योगपति ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने मजदूरों को लॉकडाउन का वेतन तो दिया ही, साथ ही फैक्ट्रियों में कोरोना वायरस से बचाव के पूरे इंतजाम भी किए हैं. काम पर आने वाले श्रमिकों को पहले सिक्योरिटी गेट पर सेनेटाइज किया जाता है. ऑटोमेटिक मशीन से हाथ धुलवाए जाते हैं, साथ ही सभी मजदूर का बाकायदा टेंपरेचर देखने के लिए स्क्रीनिंग की जाती है.

Workers working in factories of Mandideep industrial area happy
मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर खुश

By

Published : Jun 10, 2020, 1:09 AM IST

रायसेन। जिले के मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में कुछ उद्योगपति ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने मजदूरों को लॉकडाउन का वेतन तो दिया ही, साथ ही फैक्ट्रियों में कोरोना वायरस से बचाव के पूरे इंतजाम भी किए हैं. काम पर आने वाले श्रमिकों को पहले सिक्योरिटी गेट पर सेनेटाइज किया जाता है. ऑटोमेटिक मशीन से हाथ धुलवाए जाते हैं, साथ ही सभी मजदूर का बाकायदा टेंपरेचर देखने के लिए स्क्रीनिंग की जाती है.

श्रमिकों को फैन में सेनेटाइज किया जाता है. साथ ही ऑटोमेटिक हैंड वॉस मशीन से हाथों को धोया जाता है. श्रमिक यहां मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों ने बताया कि, उन्हें कोरोना से बचाव के सारे उपकरण प्रबंधन उपलब्ध करा रहा है, साथ ही उनको लॉकडाउन समय का वेतन भी दिया गया है, इसके लिए श्रमिकों ने फैक्ट्री प्रबंधन की सराहना की. वही फैक्ट्री मालिक ने बताया कि, कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details