मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा अभियान: गांव पहुंचकर पुलिस ने किया महिलाओं से संवाद - Women's safety campaign in Raisen

सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पुलिस द्वारा 11 जनवरी से 26 जनवरी तक महिला सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने कई गांवों में पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं से संवाद किया.

Women's safety campaign in Raisen
महिला सुरक्षा अभियान

By

Published : Jan 19, 2021, 5:38 PM IST

रायसेन : सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पुलिस द्वारा 11 जनवरी से 26 जनवरी तक महिला सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने कई गांवों में पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं से संवाद किया.

महिलाओं से संवाद करती पुलिस

सुरक्षा को लेकर संवाद

वहीं थाना सलामतपुर में महिला सुरक्षा अभियान सम्मान के संबंध में एएसआई गीता चौधरी, एएसआई जीएस तोमर, महिला आरक्षक रीना राजपूत, आरक्षक जितेंद्र वर्मा, आरक्षक शशांक दीक्षित, आरक्षक कुलदीप पाठक, ग्राम रक्षा समिति सदस्य तेज सिंह बंजारा, प्रमोद पाल द्वारा कस्बे के सभी वार्डों के मोहल्लों में जाकर लोगों से महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा के संबंध में संवाद किया और उनकी सुरक्षा को लेकर इंतजाम बताए जा रहे हैं.

100 नंबर करें डायल

पुलिस द्वारा समझाइश भी दी जा रही है कि आप डरें नही, पुलिस हरदम आपके साथ है. कभी भी कोई दिक्कत या परेशानी हो तो 100 नम्बर डायल करें. डायल करते ही अति शीघ्र पुलिस आपकी सुरक्षा मे पहुंचेगी. सुरक्षा अभियान कार्यक्रम में काफी महिलाएं शामिल होकर पुलिस से सवाल जवाब कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details