रायसेन। लॉकडाउन के चलते अलग-अलग जगहों से लोगों का पलायन जारी है. इसी कड़ी में कोविड-19 संक्रमण की वजह से जिले में अन्य क्षेत्रों से बहुत से परिवार आए हैं. इन परिवारों के लिए अति आवश्यक है कि, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवाएं पहुंचाई जाए. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना और अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ पलायन करके आए हितग्राहियों को निरंतर और नियमित रूप से मिलता रहे, इसके लिए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
पलायन कर आए परिवारों को महिला बाल विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश - Women Child Department schemes
अलग-अलग क्षेत्रों से पलायन कर आए परिवारों की मदद के लिए महिला बाल विभाग सामने आया है, जहां इन परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा जारी किए गए है.
हितग्राही को योजना का मिलेगा लाभ
महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि, कलेक्टर के निर्देश अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों को नियमित रूप से दी जाने वाली पोषण और स्वास्थ्य काउंसलिंग की निरंतरता बनाए रखी जा रही है. साथ ही हितग्राहियों को कोविड-19 से बचाव के लिए समझाइश दी जा रही है कि, आज की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सेक्टर स्तर पर पर्यवेक्षकों द्वारा कमजोर और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की विशेष रूप से देखभाल और निगरानी के लिए निर्देश दिए गए हैं. वहीं जिले में पलायन करने वाले हितग्राही और विभागीय योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राही आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं के माध्यम से योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.