रायसेन। जिला मुख्यालय पर एक महिला जोरदार हंगामा मचाया. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. दरअसल महिला एक युवक की कालर पकड़कर अपने पैसों की मांग करते हुए पीटती रही. इस दौरान युवक महिला से बचने के लिए उसे धमकी देता रहा, लेकिन महिला ने युवक को नहीं छोड़ा.
महिला का बीच सड़क पर हंगामा, पैसों की मांग को लेकर युवक से किया विवाद - demand for money
रायसेन में एक महिला ने पैसों की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया. महिला एक युवक की कालर पकड़कर अपने पैसों की मांग करते हुए पीटती रही. इस दौरान युवक महिला से बचने के लिए उसे धमकी देता रहा, लेकिन महिला ने युवक को नहीं छोड़ा.
महिला का हंगामा
महिला के मुताबिक रायसेन युवक 4 महीने पहले रेहटी में झांसा देकर 20 हजार रुपए लेकर भाग गया था. जब महिला को पता चला की युवक रायसेन निवासी है, इसलिए युवक को खोजते हुए वह भी रायसेन आ गई. जब उसे युवक मिला तो उसकी कालर पकड़कर अपने 20 हजार रुपए की मांग की और बीच सड़क हंगामा करने लगी. हंगामा बड़ी संख्या में लोग वहां इकठ्ठा हो गए. लोगों की समझाइस और युवक द्वारा पैसे देने के वादा करने के बाद महिला ने उस छोड़ दिया.