मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बच्चियों समेत ट्रेन के आगे कूदी महिला, तीन घंटे बाद पहुंची जीआरपी - सलामतपुर रेलवे स्टेशन

एमपी के सलामतपुर में रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे एक अज्ञात महिला ने अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना के तीन घंटे बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में जुटी पुलिस.

suicide in raisen
आत्महत्या

By

Published : May 7, 2021, 5:54 AM IST

रायसेन।रेलवे स्टेशन सलामतपुर पर गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे एक अज्ञात महिला ने अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. वहीं जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर तीन घंटे बाद पहुंची. इस दौरान मानवता को शर्मसार करते हुए महिला का शव रेलवे लाइनों के बीचों बीच 3 घंटों तक पड़ा रहा. इस दौरान कई ट्रेनें शव के ऊपर से गुजर गईं.

पुलिस को 10ः30 बजे दी थी सूचना
पुलिस को सुबह 10:30 बजे रेलवे कर्मचारी पोइन्स मेंन आकाश कटारे ने सूचना दी कि सलामतपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के सामने डाउन ट्रैक के खंबा नम्बर 873/20.22 पर एक महिला और दो बच्चियों के कटे हुए शव सुबह नौ बजे से पड़े हैं. इनकी मौत डाउन ट्रैक पर आंध्रप्रदेश से निजामुद्दीन दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन 02781 के सामने आने से हुई है.

तीन घंटे बाद पहुंची जीआरपी
सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह तत्काल पुलिस अमले के साथ स्टेशन पहुंचे. चूंकि मामला रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के सामने का था तो सलामतपुर पुलिस ने जीआरपी भोपाल को सूचना दी. जीआरपी पुलिस लगभग 12 बजे मौके पर पहुंची और तीनों शवों को इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए सांची स्वास्थ्य केंद्र भेजा.

मृतकों की नहीं हुई शिनाख्त
पुलिस ने बताया कि एक महिला जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष व दो बच्चियां जिनकी उम्र 5 वर्ष और ढाई वर्ष रही होगी. पुलिस ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी महिला व बच्चियों की शिनाख्त नहीं हो पा रही है. जीआरपी पुलिस ने मर्ग का मामला कायम कर विवेचना में लिया है.

14 अप्रैल को भी हुआ था ऐसा ही मामला
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को भी सलामतपुर रेलवे स्टेशन के बड़नपुर रेलवे फाटक के पास भी एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. उसका शव सात घंटे तक रेलवे लाइनों के बीचों बीच पड़ा रहा था. उस समय भी जीआरपी पुलिस मौके पर सात घंटे के बाद पहुंची थी.

आखिरी वक्त सफाई कर्मचारी से हुईं थीं बात
सलामतपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह रेलवे सफाई कर्मचारी राजू लोहट ने बताया कि जब वह प्लेटफार्म पर सफाई कर रहा तब महिला और उसकी बच्चियां मिलीं थी. उन्होंने बताया कि महिला ने उससे पूछा था कि कोई ट्रेन नहीं आएगी क्या? इस पर सफाई कर्मचारी राजू ने कहा कि यहां कोई ट्रेन नहीं रुकेगी. राजू ने महिला से पूछा कि तुम्हे कहां जाना है. महिला ने बताया कि जहां भगवान ले जाएगा, वहां चली जाउंगी. वहीं मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि महिला एक बच्ची को गोद में और एक का हाथ पकड़कर ट्रेन के सामने पहुंच गई थी. हम लोगों ने बहुत चिल्लाया की ट्रेन आ रही है लेकिन उसने नहीं सुना.

ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

गुरुवार सुबह नौ बजे के लगभग एक अज्ञात महिला और दो बच्चियों के साथ की सलामतपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के सामने डाउनट्रैक पर आंध्रप्रदेश से निजामुद्दीन दिल्ली जा रही स्पेशल ट्रेन 02781 से कटकर मौत हो गई. 12 बजे शवों को इकट्ठा कर पीएम के लिए सांची स्वास्थ्य केंद्र भेजा है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

आरएन रावत, सब इंस्पेक्टर, जीआरपी, भोपाल

ट्रेन की चपेट में आने से आदिवासी महिला की मौत, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

सुबह 10:30 बजे रेलवे कर्मचारी पोइन्स मेन आकाश कटारे ने थाने में सूचना दी कि एक महिला और दो बच्चियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अमले को लेकर मौके पर पहुंचाी. चूंकि मामला जीआरपी पुलिस का था तो उन्हें सूचना दे दी गई. एहतियात के तौर पर पुलिस जवानों को मौके पर ही शवों के पास ड्यूटी पर लगा दी, ताकि कोई जानवर शवों को नुकसान ना पहुंचाए.

देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी, सलामतपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details