रायसेन। वक्त रहते अस्पताल नहीं पहुंचने की वजह से प्रसूता की जान चली गई, मृतका के पति का आरोप है कि उसने 108 एंबुलेंस सेवा पर कई बार फोन लगाया, लेकिन काफी वक्त बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. मजबूरन उन्हेंने अपनी पत्नी को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मामला रायसेन जिले के बेगमगंज स्थित सिविल अस्पताल का है.
रायसेन: 108 एंबुलेंस की लापरवाही बनी महिला की मौत का सबब, वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंचने से गई प्रसूता की जान - Woman's Death
रायसेन के बेगमगंज स्थित सिविल अस्पताल में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने महिला की मौत के कारण को 108 को माना है जो समय पर नहीं पहुंची.
मृतका के पति का कहना है कि सूचना देने पर एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती, तो आज उनकी पत्नी की जान बचाई जा सकती थी. बेगमगंज के वार्ड नंबर 6 स्थित रामराज कुशवाह की गर्भवती पत्नी रानी कुशवाह की बेगमगंज के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका की डिलेवरी घर पर ही हो गई थी, लेकिन उसकी हालत काफी नाजुक थी, परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुसेंल सेवा- 108 को कॉल किया तो समय पर नहीं पहुंची, काफी समय बीत जाने पर महिला का पति ऑटो से अपनी पत्नी को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा, लेकिन अस्पताल में देरी से पहुंचने पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं सिविल अस्पताल की डॉक्टर विजयलक्ष्मी नागवंशी ने बताया कि मृतका कि घर पर ही दाई द्वारा डिलेवरी कराई गई थी. बच्चे का वजह काफी कम था और बच्चे की घर पर ही मौत हो गई थी, मृतका की हालत बेहद खराब थी, जब परिजनों ने 108 को कॉल को किया तो वह समय पर नहीं पहुंची, परिजन उसे ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका इलाज शुरु किया लेकिन उसकी मौत हो गई.