रायसेन। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. कई जिलों में शुक्रवार की शाम तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बारिश से लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली है. रायसेन में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान की आशंका है. गेहूं की फसल अभी भी खेतों में ही खड़ी है, ऐसे में बेमौसम की बारिश से नुकसान होना लाजमी है.
तेज हवाओं के साथ झूम के बरसे बदरा, मौसम में घुली ठंडक
रायसेन में अचानक मौसम का मिजाज बदला, जिले में पहले तेज आंधी आई और इसके बाद झमाझम बारिश शुरु हो गई. वहीं इस बेमौसम की बरसात से किसानों की गेहूं की फसल खराब होने की आशंका है.
धरती पर बिछी 'सफेद चादर', किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें
गेहूं की खड़ी फसल को नुकसान की आशंका
शुक्रवार शाम को तेज हवाएं चलनी शुरु हुई. जिसके साथ ही शाम 7 बजे से जोरदार बारिश भी शुरु हो गई. वहीं बारिश को लेकर किसानों का कहना है कि खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के लिए आंधी, बारिश, ओला बेहद नुकसानदेह साबित हो सकता है. ऐसे में बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खीच दी है.
महंगाई और कोरोना की मार से वैसे ही जनता परेशान है. ऊपर से प्राकृतिक आपदा से फसल को नुकसान पहुंच रहा है. सब्जी की खेती करने वाले किसान भी परेशान हैं. वहीं फसल खराब होने से किसानों को फसल का उचित दाम ना मिलने की चिंता से किसान सोच में पड़ गए हैं.