मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के कार्यकाल में स्वीकृत हुई जलावर्धन योजना, 5 साल बाद भी नहीं हुई पूरी - जलावर्धन योजना

कांग्रेस के कार्यकाल में जलावर्धन योजना स्वीकृत की गई थी, जो बीजेपी के कार्यकाल में भी पूरी नहीं हो पाई, जबकि इसे 18 महीने के अंदर पूरा कर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाना था.

water not supplied
अब तक पानी की आपूर्ति नहीं

By

Published : Dec 16, 2020, 4:18 PM IST

रायसेन।सुल्तानपुर नगर परिषद में 10 करोड़ रुपए की लागत से कांग्रेस के कार्यकाल में जलावर्धन योजना स्वीकृत हुई थी, जो बीजेपी नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन के 5 साल के कार्यकाल में पूरी तरह से चालू नहीं हो पाई है, जबकि 18 माह में योजना को कंप्लीट कर लोगों के घरों तक पानी पहुंचना था.

अब तक पानी की आपूर्ति नहीं

5 साल बीत जाने के बाद भी लोग पानी के लिए परेशान हैं. जलावर्धन योजना नगर में पूरी तरह से फेल होती हुई नजर आ रही है. जहां लोगों को इस योजना के तहत पानी नसीब नहीं हो पा रहा है, तो वहीं अब तक फिल्टर प्लांट चालू नहीं किया गया है, जिससे लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस आरोप लगा रही है कि, योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है.

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ने क्या कहा ?

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश राजपाल का कहना है कि, नगर में विकास तो नहीं विनाश ज्यादा हुआ है. हमारे समय में स्वीकृत हुई जलावर्धन योजना में खराब पाइप लाइन डाली गईं. वहीं पूरे नगर में पानी भी नहीं मिल पा रहा है. अगर योजना का काम सही तरह से किया जाता, तो 50 साल तक पानी की समस्या नहीं होती. लिहाजा जल्द से जल्द जांच की जाए, ताकि सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.

बीजेपी नेता ने मानी गड़बड़ी

सुल्तानपुर नगर परिषद के वरिष्ठ बीजेपी नेता किशोर रमानी बताते हैं कि, नगर में पानी तो पहुंच रहा है, लेकिन हो सकता है कि कुछ हिस्से में न पहुंच रहा हो. पाइप लाइन की गड़बड़ी हो सकती है. ठेकेदार द्वारा सुधारने का काम किया जा रहा है, जो कुछ दिन में ठीक हो जाएगा. वहीं नल जल योजना में अगर भ्रष्टाचार की बात सामने आती है, तो विधायक सहित मंत्री से बात की जाएगी.

वार्ड-13 निवासी कंचन बाई कहती हैं कि, 3 हैडपम है, लेकिन पानी एक से भी नहीं मिल रहा है. 3 साल कनेक्शन लिए हो गए, पर स्थिति जस की तस बनी हुई है. जिम्मेदार सुनवाई करने के बजाए लापरवाही बरत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details