मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत से टपक रहा पानी, मरीज हो रहे परेशान - Raisen

इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 246 गांव आते हैं जिनमें करीब डेढ़ लाख से अधिक जनसंख्या है जिसमें एक साल में लगभग एक लाख से ज्यादा मरीज गंभीर बीमारी से लेकर मौसमी बीमारी के उपचार के लिए आते हैं लेकिन अस्पताल की सुध लेने वाला कोई नहीं.

स्वास्थ्य केंद्र की खराब व्यवस्थाएं

By

Published : Sep 19, 2019, 4:25 AM IST

रायसेन। रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के डेढ़ लाख से अधिक की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराए जाने की जिम्मेदारी संभाले तहसील का एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुद ही वेंटिलेटर के सहारे है. करीब 17 साल पहले बना उक्त भवन ना केवल जर्जर हो गया है. बल्कि क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बरसात का पानी भी छत से टपक रहा है.

स्वास्थ्य केंद्र की खराब व्यवस्थाएं


पानी छत से टपकने के कारण भर्ती मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छत से लगातार टपक रहे पानी से भर्ती मरीजों के कपड़े न केवल गीले हो रहे हैं बल्कि मेडिसिन भी पानी लगने से गीली हो रही हैं. ऐसा नहीं है कि मात्र वार्ड की छत से ही पानी टपक रहा है बल्कि कर्मचारियों को बैठने वाले कक्ष में भी पानी टपक रहा है. वहीं एक पलंग पर चार-चार मरीजों को बैठाना पड़ रहा है. सरकारी अस्पताल की छत से टपक रहे पानी से परेशान हो रहे हैं मरीजों की सुध लेने वाला कोई नहीं है ना तो जनप्रतिनिधि और ना ही सत्तारूढ़ दल के नुमाइंदे. जबकि ऐसा नहीं है कि शासन प्रशासन इस समस्या से बेखबर हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details