रायसेन। जिले के सिलवानी तहसील के वार्ड क्रमांक 13 और 14 को कंटेनमेंट एरिया से आज मुक्त कर क्षेत्र में किए गए बैरिकेडिंग को हटा दिया गया है. बता दें कि वार्ड क्रमांक 13 में तीन कोरोना संक्रमित की मरीज मिले थे. जिन्हें रायसेन कोविड सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. जिन्हें 3 दिन पहले स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.
सिलवानी के वार्ड क्रमांक 13 और 14 को कंटेनमेंट एरिया से किया गया मुक्त
रायसेन। जिले के सिलवानी तहसील के वार्ड क्रमांक 13 और 14 को कंटेनमेंट एरिया से आज मुक्त कर क्षेत्र में किए गए बैरिकेडिंग को हटा दिया गया है. बता दें कि वार्ड क्रमांक 13 में तीन कोरोना संक्रमित की मरीज मिले थे.
दरअसल, रायसेन जिले के सिलवानी तहसील के वार्ड क्रमांक 13 में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसके बाद वार्ड क्रमांक 13 और 14 दोनों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया था. जिसके बाद जिले के कलेक्टर उमाकांत भार्गव के निर्देश पर इलाके के विभिन्न मार्गों में बैरिकेट्स लगा दिए गए थे. ताकि कोई भी व्यक्ति बेवजह अपने घरों से बाहर न निकल सके और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
जिसके बाद आज सिलवानी तहसील के वार्ड क्रमांक 13 व14 को कंटेनमेंट एरिया से बाहर कर इलाके के सभी बैरिकेट्स को हटा दिया गया है..इसके साथ ही इलाके के लोगों को हिदायत दी गई है कि बेवजह घरों से अपने बाहर ना निकलें. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय भी बताए गए हैं. अपने हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करने के साथ मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है.