रायसेन। सिलवानी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कोरोना संक्रमित मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है. कलेक्टर ने कोविड-19 की रोकथाम और समुचित प्रबंधन के लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कंटेनमेंट एरिया के सर्विलांस के लिए दल गठित किया है.
कोरोना मरीज मिलने के बाद दो वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया - raisen collector umashankar bhargawa
रायसेन के सिलवानी में वार्ड नं 13 और 14 में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर से निर्धारित परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है.
कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही कंटेनमेंट एरिया के सभी निवासी होम क्वारेंटाइन रहेंगे. कंटेनमेंट एरिया के लिए सीएमएचओ को विशेष रैपिड रिस्पांस टीम तथा मेडिकल मोबाइल यूनिट का गठन करने के आदेश दिए गए हैं. विशेष रैपिड रिस्पांस टीम में एक फिजिशियन, एपीडिमियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, डॉक्यूमेंटेशन स्टाफ तथा मेडिकल मोबाइल यूनिट में मेडिकल ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टॉफ, लैब टेक्निशियन एवं डाक्यूमेंटेशन स्टाफ शामिल रहेंगे.
सभी टीमें संदिग्ध मरीजों की मॉनीटरिंग प्रतिदिन करेंगे और कोविड-19 संक्रमण के संभावित लक्षण बुखार, खांसी, गले में दर्द और सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण होने पर तुरंत रैपिड रिस्पांस टीम को सूचित करेंगे. वहीं नगर पंचायत ने एहतियात के तौर पर वार्ड नंबर 13 एवं 14 में पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया है.