रायसेन।रायसेन जिले के सिलवानी नगर परिषद में पूर्व सांसद स्वर्गीय सुषमा स्वराज के अथक प्रयासों से बस स्टैंड तो बनकर तैयार हो गया है, लेकिन आज भी यहां यात्री प्रतीक्षालय का काम अधूरा पड़ा हुआ है. यात्रियों को तपती दोपहरी और बारिश के बीच खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है, जिसके चलते महिला यात्रियों को असामाजिक तत्वों की छींटाकशी का शिकार भी होना पड़ता है.
रायसेन में अधूरा पड़ा प्रतीक्षालय, महिला यात्रियों पर असामाजिक तत्व करते हैं छींटाकशी - रायसेन में अधूरा पड़ा प्रतीक्षालय
रायसेन जिले के सिलवानी नगर परिषद में लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी 17 महीने से यात्री प्रतीक्षालय का काम अभी अधूरा पड़ा है, जिसकी वजह से यात्रियों को धूप में ही बस का इंतजार करना पड़ता है, वहीं महिला यात्रियों को असामाजिक तत्वों की छींटाकशी का शिकार होना पड़ता है.
नगर परिषद के द्वारा 40 लाख की राशि से सर्व सुविधा युक्त दो मंजिला यात्री प्रतीक्षालय बनवाना शुरू किया था, 35 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन 17 माह बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. यात्रियों ने बताया कि, जैसे-जैसे बस चालू हुई है, उन्हें धूप में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है. कई यात्री आसपास की दुकानों पर लगे टीन सेट में खड़े हो जाते हैं.
कई महीनों से बंद पड़ा है काम
छह महीने से निर्माण एजेंसी के द्वारा कार्य बंद पड़ा हुआ है, स्थिति यह है कि, नगर परिषद के द्वारा पिछले एक साल में कोई भी नवीन कार्य नहीं किया गया. पूर्व नगर पंचायत में जो भी पैसा बकाया बचा था, उसे फर्जी बिलों के माध्यम से निकाल कर इतिश्री कर दिया गया. नगर वासियों ने नगर पंचायत के एक वर्ष में हुए फर्जी बिलों के भुगतान की जांच की मांग भी की है, जिससे अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सके.