रायसेन। जिले में पानी की समस्या अब विकराल हो चली है. शहरभर की प्यास बुझाने वाले हलाली डैम में महज 10 से 15 दिनों का पानी बचा है. अब शहर के लोग पानी को लेकर चिंतित हैं और जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा भगवान भरोसे बैठे हैं, उनका कहना है कि पानी के लिये बस ऊपर वाले का इंतजार है.
'ऊपर वाले का इंतजार करो', जल संकट पर बोले जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा - एमपी न्यूज
रायसेन जिले और आसपास के इलाकों में पानी की समस्या बढ़ गई है वहीं हलाली डैम में भी महज 10 से 15 दिनों का पानी ही बचा है ऐसे में सरकार समस्या से निपटने की जगह भगवान भरोसे बैठी है.
रायसेन समेत 165 गांव जल संकट से जूझ रहे हैं. हलाली डैम भी कुछ ही दिन रायसेन की प्यास बुझाएगा. डैम में महज 10 से 15 दिनों का पानी बचा है. ऐसे में जल संसाधन विभाग की उदासीनता दिखाई दे रही है.
जिले के दो डैम जो प्यास बुझाते उनका पानी खत्म होने की कगार पर है. इतना ही नहीं पानी की समस्या से निपटने के उपाय की जगह सरकार के मंत्री ऊपर वाले का इंतजार कर रहे हैं यानी बरसात का इंतजार कर रहे हैं. रायसेन जिले के गांव पचामा पहुंचे जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने कहा कि ऊपर वाले का इंतजार करें.