रायसेन। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा विश्व लड़ रहा है. दुनिया के सारे देश इस महामारी का टीका वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं. ऐसे में रायसेन जिले के नर्मदा किनारे बसे मांगरोल आश्रम के विष्णु दत्त शास्त्री ब्रह्मचारी ने कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है. उनका कहना है कि अर्क को यदि कोरोना मरीज को पिला दिया जाता है, तो वो 3 से 5 दिन में पूरी तरह से ठीक हो जाएगा. सरकार चाहे तो इस अर्क को मरीजों पर उपयोग करके देख सकती हैं. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है.
रायसेन के विष्णुदत्त शास्त्री ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा - Ayurveda
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. दुनिया के सारे देश इस महामारी का टीका वैक्सीन बनाने में लगे हैं. ऐसे में रायसेन जिले के नर्मदा किनारे बसे मांगरोल आश्रम के विष्णु दत्त शास्त्री ब्रह्मचारी ने कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है.
नर्मदा किनारे बसे मांगरोल आश्रम के विष्णु दत्त शास्त्री ब्रह्मचारी ने कोरोना की दवा बनाने का किया दावा
उन्होंने कहा कि, इस दवा को खाने से कोरोना की छुट्टी हो जाएगी. यह दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है. जिससे हमें कोरोना से लड़ने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि, आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज है. यह दवा कफ को गला कर बाहर निकालती है और फेफड़ों को डैमेज होने से बचाती हैं. इस दवा को बनाने में 1 माह का समय लग गया.
नोट- ETV भारत इस दावे की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : May 6, 2020, 4:26 PM IST