रायसेन। कोरोना वायरस को लेकर प्रदेशभर में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिले के बेगमगंज में एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए मस्जिद में नमाज पड़ रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. बता दें कि लॉकडाउन के नियमों के तहत एक जगह पर 5 से ज्यादा लोगों का इकठ्ठा होना प्रतिबंधित है, ऐसे में मस्जिद में 25 से ज्यादा लोग नमाज पढ़ रहे थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकि के लोग मौके से फरार हो गए.
रायसेन : सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का हो रहा उल्लंघन, मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों पर कार्रवाई - etv bharat news
रायसेन जिले में एक मस्जिद में एक साथ कई लोगों को जुमे की नमाज पढ़ते पाया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है. कलेक्टर भार्गव के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का निरंतर भ्रमण कर कार्रवाई की जा रही है. बेगमगंज में एसडीएम संजय उपध्याय ने एसडीओपी तथा तहसीलदार के साथ बेगमगंज क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पक्का फाटक स्थित मस्जिद में कई लोगों को एक साथ जुमे की नमाज पढ़ते हुए पाया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए मौके से 6 लोगों को पकड़ा गया है. वहीं 25 से अधिक लोग फरार हो गए. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.