रायसेन। कुछ दिनों पहले जहां जिले में SDM की पत्नी ने खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई थी, तो वहीं एक बार फिर नगर परिषद के सीएमओ ने सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बना दिया. शुक्रवार को नगर परिषद ऑफिस में सामाजिक संगठन ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें करीब 36 लोग शामिल हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मजाक बनाया गया.
मजाक बनकर रह गया सोशल डिस्टेंसिंग जानें ये भी-एसडीएम साहब घर में... सरकारी गाड़ी से मैडम सीख रहीं कार चलाना
नगर परिषद ऑफिस में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों का सम्मान करते हुए मिठाई के बॉक्स दिए गए. इस कार्यक्रम के दौरान सभी लोग एक-दूसरे से सट कर बैठे थे. इस बारे में जब नगर परिषद सिलवानी के CMO अशोक कैथल से बात की गई, तो वे अलग ही दलील पेश करते नजर आए. उन्होंने कहा कि, सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेंन करने की पूरी व्यवस्था की गई थी, लेकिन अचनाक भीड़ इकट्ठा हो गई, जिस वजह से ऐसा हुआ.
ये भी पढ़ें-रायसेन : सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का हो रहा उल्लंघन, मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों पर कार्रवाई