मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने के लिए गांव की अनोखी पहल, गांव की सीमा पर खुद कर रहे चेकिंग - undefined

रायसेन जिले के गांव में कोरोना से लड़ने के लिए गांव ने अनोखी पहल की है, गांव में आने वालों को चेक प्वाइंट लगाकर कर रहे हैं चेकिंग.

villages-unique-initiative-to-fight-corona-checkpoint-outside-the-village
कोरोना से लड़ने के लिए गांव की अनोखी पहल

By

Published : Apr 4, 2020, 7:41 PM IST

रायसेन: कोरोना वायरस से जहां पूरा देश लड़ाई लड़ रहा है. वहीं 21 दिन का लॉकडाउन जिले में लगा है और जगह-जगह जिले की सीमाओं पर पुलिस ने चेक पोस्ट लगाकर सीमाओं को सील किया गया है, वहीं रायसेन जिले की ग्राम पंचायत गीदगढ़ में एक अनोखी पहल की है. ग्राम पंचायत गीदगढ़ द्वारा अपने पंचायत के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए ग्राम पंचायत में प्रवेश करने वाली सीमा पर टेंट लगाकर चेक पोस्ट बनाया गया है.

इस चेक पोस्ट में सरपंच पति वृंदावन शर्मा ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य प्रताप शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पार्वती बंशकार और आशा कार्यकर्ता का एक दल बनाया गया है. गांव में आने वाले व्यक्ति को प्रवेश पर रोक है और बेवजह गांव से बाहर भी किसी को नहीं जाने देते हैं.

वही इस दल को पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है. जरूरत पड़ने पर चौकी प्रभारी दीवानगंज सत्यम दुबे भी इनका सहयोग करते हैं. बता दें कि कोरोना जैसी महामारी से आज पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है. वही ग्राम पंचायत गीदगढ़ ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक नई पहल की है और अपने ग्राम पंचायत की सीमा पर किसी को अंदर नहीं आने दे रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details