रायसेन। सांची विकासखंड के गांव मुस्काबाद में पीने के पानी के लिए ग्रामीण दर-दर भटक रहे हैं. गांव में हैंडपंप तो हैं, लेकिन उनसे पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों को पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ जान जोखिम में डालकर दो से तीन किलोमीटर दूर चलकर रेलवे लाइन क्रॉस करती हैं, तब जाकर उन्हें पीने का पानी नसीब होता है.
पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण, प्रशासन ने पकड़ाया आश्वासन का झुनझुना - raisen
सांची विकासखंड के गांव मुस्काबाद में ग्रामीण पेयजल के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. जान जोखिम में डालकर दो से तीन किलोमीटर सफर तय करने के बाद महिलाओं को पानी नसीब हो पा रहा है.
पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है. ग्रामीण महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर रायसेन कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया है. कलेक्टर एस प्रिया मिश्रा ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि दो-तीन दिन में उनकी समस्या दूर हो जाएगी.