रायसेन।सांची विकासखंड के ग्राम पंचायत शाहपुर में सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं, सड़क मार्ग की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन आज तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो सकी हैं.
सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाई गुहार - शाहपुर
शाहपुर से भर्तीपुर तक सड़क निर्माण की ग्रामीणों ने मांग की है, ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं होने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
![सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाई गुहार Road construction demand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10293718-thumbnail-3x2-shahi.jpg)
ग्राम भर्तीपुर से शाहपुर तक पहुंच मार्ग लगभग 2 किलोमीटर कच्चा है, जिससे यहां के लोगों को बरसात के मौसम में निकलने में परेशानी होती है, गांव वालों का कहना है कि शाहपुर के बच्चे ज्यादा पढ़ नहीं पाते हैं, क्योंकि गांव में पांचवीं तक स्कूल है, इससे आगे पढ़ने के लिए भर्तीपुर या सेमरा जाना पड़ता है, बरसात के मौसम में बच्चे यहां से निकल नहीं पाते हैं, गर्भवती महिलाओं और मरीजों को लादकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है, ग्रामीणों का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, कोई भी निराकरण नहीं हुआ है.