रायसेन। बरेली के कोटपार गांव में अवैध तरीके से लगाए गए डामर प्लांट को लेकर ग्रामीणों में बैचेनी है. डामर प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुंए से स्कूल के बच्चे सहित ग्रामीण भी परेशान है. बच्चों के मुताबिक धुंए से बच्चो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही बच्चों में खासी, आंखों में जलन जैसी परेशानी सामने आ रही है.
जहरीले धुंए से परेशान हो रहे बच्चो की परेशानी देख स्कूल प्रिंसिपल ने तहसीलदार निकिता तिवारी को फोन लगाकर इसकी सूचना दी. जिसके बाद प्रशासन ने डामर प्लांट के मालिक देवेंद्र पटेल को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपना प्लांट कहीं और जाकर शिफ्ट करे. जिसके डामर प्लांट के मालिक ने प्लांट को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही है.