रायसेन। थाना कोतवाली पुलिस की कार्रवाई से नाराज़ बैरागी समाज के लोगों ने देर रात रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निवास का घेराव किया. ये लोग कलेक्टर आवास के मुख्य दरवाजे से घर में दाखिल हो गए. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और जैसे-तैसे कलेक्टर आवास परिसर को खाली कराया.
ग्रामीणों ने कलेक्टर आवास का किया घेराव, पुलिस कार्रवाई से नाराज थे लोग
थाना कोतवाली पुलिस की कार्रवाई से नाराज़ बैरागी समाज के लोगों ने देर रात रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निवास का घेराव किया.मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और जैसे-तैसे कलेक्टर आवास परिसर को खाली कराया.
ये है पूरा मामला
मामला धनियाखेड़ी गांव का है, जहां गांव के ही कुछ लोगों ने श्याम सिंह के साथ मारपीट की. इसके बाद श्याम सिंह की पत्नी डरकर पड़ोस के ही अर्जुन सिंह के घर पर छिप गई. जिसके बाद लोगों ने अर्जुन सिंह के घर पर पथराव किया, जिसमें उसकी मां और बच्चे घायल हो गए. गांव वालों का आरोप है कि पुलिस ने अर्जुन का झूठा नाम रिपोर्ट में दर्ज किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के घर का घेराव किया. वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम एल के खरे, तहसीलदार सुशील कुमार ने ठोस कार्रवाई किए जाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया.