रायसेन। जिले की विधानसभा सांची के अंतर्गत आने वाले सकतपुर गांव में आज भी ग्रामीणो की जान जोखिम है. झमाझम हो रहे बारिश के चलते नदी-नाले सभी अपने उफान पर आ गए है. जिसके चलते एक गांव से दूसरे गांव का सड़क संपर्क टूट गया है, लिहाजा नदी-नालों पर पुल-पुलिया न बने होने के चलते एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए ग्रामीणों को रस्सी का सहारा लेना पड़ रहा है.
गांव में आलम यह है कि गर्भवती महिलाओं के लिए जननी सुरक्षा तो दूर की बात है बल्कि सीधा सड़क भी उनको नसीब नहीं है. ऐसी बाढ़ की स्थिति में इन महिलाओं को रस्सी के सहारे अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है. लोगों के खेतीबाड़ी भी नदी के उस पार होने के चलते रोजाना उन्हें इस तरह आना-जाना पड़ता है. ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं.