मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेत में बाघ देखकर दहशत में आए ग्रामीण, कड़ी मशक्कत के बाद वन अमले ने पकड़ा - Forest Division Officer

रायसेन के बाड़ी नगर से महज 1 किलोमीटर दूर सिलवाड़ा गांव के खेत में बाघ देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई. वन अमले ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बाघ को पकड़ लिया.

खेत में बाघ देखकर दहशत में आए ग्रामीण

By

Published : Nov 8, 2019, 9:06 PM IST

रायसेन। सिलवाड़ा गांव स्थित खेत में एक बाघ को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. मामला सिंघोरी अभ्यारण के बाड़ी नगर से 1 किलोमीटर दूर का बताया जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन और पुलिस अमले ने कड़ी मशक्कत के बाद बाघ को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.

खेत में बाघ देखकर दहशत में आए ग्रामीण

रायसेन जिले के सिंघोरी अभ्यारण के बाड़ी से महज 1 किलोमीटर दूर सिलबाड़ा गांव में धान के खेत में टाइगर को देखकर लोगों में खलबली मच गई. वन विभाग और बाड़ी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को अलर्ट कराया और घरों को खाली करने के निर्देश दिए.

इस दौरान वन कर्मियों ने बाघ को डॉट इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू कर सिंघोरी अभ्यारण छुड़वाया गया. तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details