मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूषित पानी पीने को मजबूर पूरा गांव, 50 से ज्यादा लोग हो चुके हैं बीमार - impure water problem in raisen

रायसेन के नूरगंज गांव में दूषित पानी पीने से 50 से ज्यादा लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. वहीं 3 लोगों की मौत की भी खबर है.

दूषित पानी पीने को मजबूर पूरा गांव

By

Published : Nov 16, 2019, 8:40 PM IST

रायसेन। रायसेन में औबेदुल्लागंज ब्लॉक के नूरगंज गांव में दूषित पानी पीने से 50 से ज्यादा लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. वहीं दूषित पानी की वजह से 3 लोगों की मौत होने की भी बात कही जा रही है. हालांकि प्रशासन इस बात को नकार रहा है.

दूषित पानी से कई बीमार!

30 साल पुरानी PHE लाइन से सप्लाई होता है पानी

दरअसल गांव में जिस पीएचई लाइन से पानी सप्लाई की जाती है, वो 30 साल पुरानी है. ये लाइन पूरे गांव में कई जगह से सीवेज की नालियों से होकर जाती है. वहीं जानकारी के मुताबिक पाइप लाइन में जगह-जगह छेद हो चुके हैं. जिनसे नल बंद होने बाद नालियों का पानी पाइप लाइन में भर जाता है. और जैसे ही नल चालू किया जाता है दूषित पानी लोगों के घरों तक पहुंचता हैं.

उल्टी-दस्त का शिकार हो रहे लोग

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दूषित पानी पीने के कारण करीब 50 से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त का शिकार हो गए हैं. वहीं करीब 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. गांव में हो रही समस्या की खबर प्रशासन को मिलते ही गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच करने भेजी गई. साथ ही पीएचई की टीम भी पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने गांव पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details