वार्षिक रामलीला मेले का समापन, रावण दहन के साथ हुई आतिशबाजी - varshik ramleela mela concluded
रायसेन में एक महीने तक चले मेले का समापन हुआ. जिसमें पारंपरिक तौर पर रावण दहन किया गया.
![वार्षिक रामलीला मेले का समापन, रावण दहन के साथ हुई आतिशबाजी varshik ramleela mela concluded](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5655068-thumbnail-3x2-rai.jpg)
वार्षिक रामलीला मेले का समापन
रायसेन। जिले के ऐतिहासिक मेले का समापन हुआ. इस समापन कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यहां पारंपरिक तौर पर दो बार रावण दहन होता है.
वार्षिक रामलीला मेले का समापन