रायसेन। लॉकडाउन से सबसे ज्यादा परेशानियां मजदूरों को हो रही है. कोई अपने घर के लिए पैदल निकला है तो कोई साइकिल, कुछ ऐसा ही नजारा जिले के बरेली में भी देखने को मिला. जहां एक परिवार हाथ ठेले पर अपना सामान लेकर ओबेदुल्लागंज से पैदल चलकर अपने गांव के लिए निकला है. यह परिवार पिछले चार दिन से लगातार चल रहा है.
मनोज लोधी 10 साल से ओबेदुल्लागंज में सब्जी का कारोबार करते थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते पिछले कई दिनों से फ्री बैठे थे. जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया. ऐसे में वे अपने घर पैदल ही चल निकले. हाथ ठैले पर बच्चों को बिठाकर और पूरा सामान रख ये लोग पिछले चार दिनों से लगातार चल रहे हैं. ताकि अपने घर पहुंच सके.