रायसेन। इंसान और विज्ञान की दोस्ती तो पुरानी है. आज के समय में इंसान का मोबाइल प्रेम किसी से छिपा नहीं है. लेकिन मोबाइल के लिए यही प्रेम कोई जानवर दिखाए तो थोड़ा अटपटा लगता है. रायसेन में एक ऐसा ही तोता है, जिसके मोबाइल प्रेम के किस्से मशहूर हो रहे हैं.
रायसेन: तोते का अनोखा प्रेम, मोबाइल के बिना नहीं है गुजारा - mp
रायसेन में एक तोते को मोबाइल से इतना प्रेम है कि वह मोबाइल के बिना नहीं रह सकता. उसको मोबाइल ना दो तो वह चिल्लाने लगता है. यह तोता हर आधे घंटे में मोबाइल देखता रहता है.
![रायसेन: तोते का अनोखा प्रेम, मोबाइल के बिना नहीं है गुजारा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3521383-thumbnail-3x2-raisen.jpg)
बेगमगंज के एसबीआई कॉलोनी निवासी शरद शर्मा के बेटे ऋषि शर्मा के पास कोको नाम का तोता है. यह तोता मोबाइल के बिना नहीं रह सकता. इसे मोबाइल की इतनी आदत हो चुकी है कि अगर इसको मोबाइल नहीं दो, तो यह दिन भर चिल्लाता रहता है. जैसे ही इसे मोबाइल दे दिया जाए, वह खुश हो जाता है. कोको की खासियत है कि यह पिंजरे में नहीं रहता है, बल्कि घर में खुले रूप से इधर-उधर घूमता रहता है. घर में ही पले हुए जर्मन शेफर्ड नाम के कुत्ते से भी इसकी गहरी दोस्ती है और दोनों साथ मिलकर दिनभर मस्ती करते रहते हैं.
अगर आप एक हाथ में मोबाइल लें और दूसरे हाथ पर तोते को बिठा लें तो यह उड़ता हुआ मोबाइल के ऊपर ही जाएगा. साथ ही जब मोबाइल दूर खींचा जाए तो यह उसका पीछा करते हुए धीरे-धीरे मोबाइल के पास आता है और उड़कर उसपर बैठ जाता है. कोको का यह मोबाइल प्रेम धीरे-धीरे मशहूर हो रहा है और हो भी क्यूं न, आखिर मोबाइल के पीछे घूमने वाले जानवर रोज-रोज तो नहीं मिलते.