रायसेन। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पर्यटन नगरी सांची में बौद्ध स्तूप की परिक्रमा की. साथ ही भगवान बुद्ध के मंदिर में पूजा अर्चना कर 24 नवंबर से आयोजित होने वाले मेले के बारे में बौद्ध भिक्षुओं से चर्चा की.
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री पहुंचे सांची, बौद्ध मेले को लेकर भिक्षुओं से की चर्चा - raisen news
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मंगलवार को सांची पहुंचे, जहां उन्होंने 24 नवंबर से आयोजित होने वाले मेले को लेकर बौद्ध भिक्षुओं से चर्चा की.
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री पहुंचे सांची
मंत्री ने कहा कि शांति का संदेश देने वाले इस पर्यटन स्थल पर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 24 नवंबर से आयोजित होने वाले मेले में देसी-विदेशी पर्यटक भगवान बुद्ध के दर्शन करने आएंगे. मेले में श्रीलंका से कई पर्यटक आते हैं, जिसके चलते सांची में श्रीलंकाई भाषा में साइन बोर्ड लगाए जाएंगे.
रायसेन के किले पर पूछे गए सवाल को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि किले को लेकर आवेदन मिला है, उसे लेकर भी कार्य किया जाएगा.
Last Updated : Nov 12, 2019, 1:34 PM IST