रायसेन। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल सांची पहुंचे, जहां उन्होंने स्तूपों का भ्रमण किया और अधिकारियों से मुलाकात कर पर्यटकों के आने को लेकर की जा रहीं तैयारियों के बारे में जाना. इस दौरान पटेल ने अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर निर्देशित किया.
सांची पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल, अधिकारियों से की मुलाकात - raisen news
केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल आज सांची पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ मुलाकात करके पर्यटन व्यवस्थाओं से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया.
प्रहलाद पटेल पहुंचे सांची
उन्होंने सांची में बौद्ध धर्म गुरु से भी मुलाकात की. पटेल ने पर्यटकों की स्तूप पर आवाजाही शुरू किए जाने के निर्देश दिए और फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ कैसे पर्यटकों का आना शुरू हो, इस संबंध में पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया.