रायसेन। शुक्रवार को मध्य प्रदेश की 230 विधानसभाओं में से एक सांची विधानसभा में भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. जहां उन्होंने सांची विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार प्रभु राम चौधरी के समर्थन में जनसभा की. यह सभा रायसेन जिला मुख्यालय के महामाया चौक पर रखी गई थी. इस सभा का आयोजन 3:00 बजे होना था, पर सभा निर्धारित समय से लेट हुई.
दिग्विजय और कमलनाथ पर साधा निशाना: ज्योतिरादित्य सिंधिया 4:00 के लगभग सवा स्थल पर पहुंचे. जहां से उन्होंने कार्यक्रम में संबोधन करना शुरू किया. इस बीच बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर भाजपा के कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता मोजूद थे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रायसेन के महामाया चौक स्थित सभा स्थल से जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बैठे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का मुख्य उद्देश्य कुर्सी पाना है. वह कुर्सी पर बैठे हुए लोगों को कुर्सी से हटा देते हैं.
2003 में थी लापता सरकार: उन्होंने कहा कि 2003 से पहले मध्य प्रदेश में लापता सरकार हुआ करती थी मध्य प्रदेश में बलात्कार और अपराध हुआ करते थे. शिवराज सरकार आने के बाद से ही विकास हुआ है. सभा में सिंधिया ने दावा किया कि केंद्र की जो योजनाएं प्रदेश में चल रही हैं, अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो यह तमाम योजनाएं बंद हो जाएगी. कांग्रेस सरकार को 17 तारीख को लॉक कर देना चाहिए.