मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांची विधानसभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनावी सभा, मजाकिया अंदाज में कसा कांग्रेस पर तंज, जानें क्या बोले - मध्यप्रदेश चुनाव

एमपी के रायसेन पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांची विधानसभा से उम्मीदवार प्रभु राम चौधरी के समर्थन में रैली को संबोधित किया. ये चुनावी सभा जिला मुख्यालय के महामाया चौक पर हुई.

MP Election 2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 8:19 PM IST

सिंधिया की चुनावी सभा

रायसेन। शुक्रवार को मध्य प्रदेश की 230 विधानसभाओं में से एक सांची विधानसभा में भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. जहां उन्होंने सांची विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार प्रभु राम चौधरी के समर्थन में जनसभा की. यह सभा रायसेन जिला मुख्यालय के महामाया चौक पर रखी गई थी. इस सभा का आयोजन 3:00 बजे होना था, पर सभा निर्धारित समय से लेट हुई.

दिग्विजय और कमलनाथ पर साधा निशाना: ज्योतिरादित्य सिंधिया 4:00 के लगभग सवा स्थल पर पहुंचे. जहां से उन्होंने कार्यक्रम में संबोधन करना शुरू किया. इस बीच बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर भाजपा के कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता मोजूद थे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रायसेन के महामाया चौक स्थित सभा स्थल से जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बैठे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का मुख्य उद्देश्य कुर्सी पाना है. वह कुर्सी पर बैठे हुए लोगों को कुर्सी से हटा देते हैं.

2003 में थी लापता सरकार: उन्होंने कहा कि 2003 से पहले मध्य प्रदेश में लापता सरकार हुआ करती थी मध्य प्रदेश में बलात्कार और अपराध हुआ करते थे. शिवराज सरकार आने के बाद से ही विकास हुआ है. सभा में सिंधिया ने दावा किया कि केंद्र की जो योजनाएं प्रदेश में चल रही हैं, अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो यह तमाम योजनाएं बंद हो जाएगी. कांग्रेस सरकार को 17 तारीख को लॉक कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें...

मजाकिया अंदाज में आए नजर: इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मजाककिया तरीके से जनसभा से भूरी बाई की कहानी सुनाई. बता दें, सांची विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार डॉ प्रभु राम चौधरी है. जो सिंधिया परिवार के करीब कहे जाते हैं. 2020 में सिंधिया खेमे के डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा की सदस्यता ली थी. नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले सिंधिया की सांची विधानसभा क्षेत्र में दो से अधिक जनसभाएं हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री ने भी सांची विधानसभा मे जनसभा और रोड शो किए हैं.

17 नवंबर को डाले जाएंगे मतदान: 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में वोटिंग होनी है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक क्षेत्र में जनसभाएं करते हुए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की यह रणनीति कितनी कारगर साबित होगी, यह तो आने वाले परिणाम ही बताएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details