मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कांग्रेस पर साधा निशाना - फग्गन सिंह कुलस्ते

रायसेन जिले की सांची विधानसभा में उपचुनाव को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने मंगलवार को गैरतगंज और देवनगर में आयोजित मंडल सम्मेलन को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में सांची से भाजपा प्रत्याशी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार भी मौजूद रहे.

Union minister Faggan Singh Kulaste attended the BJP workers' conference in raisen
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन

By

Published : Oct 7, 2020, 5:45 AM IST

रायसेन। जिले के सांची विधानसभा सहित प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में उपचुनाव होना है. जिसे देखते हुए राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. दोनों ही दल अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने गैरतगंज और देवनगर मंडल में आयोजित मंडल सम्मेलन को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में सांची से भाजपा प्रत्याशी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार भी मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

केंद्रीय मंंत्री ने कहा कि प्रदेश में 15 महीने कांग्रेस सरकार रही, उनसे लगातार भीख मांगते रहे किसान, मजदूर, नौजवान, माताओं, बहनों को कांग्रेस सरकार ने धोखा दिया है. प्रदेश में सिर्फ छिंदवाड़ा को छोड़कर कहीं भी काम नहीं हुआ. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने 15 साल की भाजपा सरकार और 15 महीने की कमलनाथ सरकार भी देखी है. मात्र 6 महीने की भाजपा सरकार में करोड़ों रूपए के काम हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह से काम के लिए मिलते थे तो वे कहते थे काम की बात मत करना आप ट्रांसफर के काम करवा लीजिए. कांग्रेस के पास जनता के विकास के लिए पैसे नहीं थे. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 15 वर्षों में प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का काम किया था. जबकि कांग्रेस ने 15 महीने में ही प्रदेश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details