रायसेन। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में उपचुनाव होने वाले हैं. रायसेन की सांची विधानसभा में भी उपचुनाव होना है. ऐसे में जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने साइकिल रैली निकालकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.
सांची विधानसभा उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है. मतदाताओं को नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए शुक्रवार को साइकिल रैली आयोजित की गई है. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव, SP मोनिका शुक्ला सहित स्कूली बच्चों और अधिकारी-कर्मचारियों ने साइकिल रैली निकालकर लोगों से मतदान करने की अपील की है.