भोपाल।प्रदेश में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान सामने आया है. जिले के साचेत में सांची के मतदाताओं का आभार व्यक्त करने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में शराब बंद होकर ही रहेगी. जैसा मैंने पहले कहा है, उसी तरह से शराबबंदी होगी. राज्य सरकार राजस्व की क्षति पूर्ति के रास्ते निकाल ले, शिवराज जी और वीडी शर्मा उतने ही शराबबंदी के पक्ष में हैं, जितने मैं हूं.
- शराबबंदी होकर रहेगी
वैक्सीन को लेकर उमा भारती ने कहा कि वैक्सीन फायदेमंद है, इसलिए तो प्रधानमंत्री ने लगवाई है. वैक्सीन सही नहीं होती तो प्रधानमंत्री को वैक्सीन लगवा कर संकट में डालते क्या. शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि शराबबंदी अवश्य होगी. जो मैंने कहा वैसे ही होगी. राज्य सरकार राजस्व की क्षतिपूर्ति के रास्ते निकाल ले, शिवराज जी वीडी शर्मा शराबबंदी के उतने ही पक्ष में हैं, जितने कि मैं शराब भी हूं. मध्यप्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगी.