रायसेन।मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रविवार को रायसेन में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची, जहां उन्होंने रायसेन किले पर स्थित सोमेश्वर मंदिर के ताला खुलने को लेकर कहा कि खरगोन की घटना के बाद ऐसी कोई स्थिति नहीं बनाएंगे जिससे हमारे विरोधियों को वातावरण खराब करने का मौका मिले. उन्होंने सिलवानी के विधायक रामपाल सिंह राजपूत से कहा कि जल्द ताला खुलवा कर मुझे अन्न खिलाएं, दवाई के कारण फलहार स्वस्थ के लिए ठीक नहीं है. (Raisen someshwara Temple) (Uma Bharti slams Congress)
सोमेश्वर मंदिर पर जड़े ताले के लिए उमा भारती ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार कांग्रेस की दो मुखी नीति के कारण लगा ताला: रायसेन के बेगमगंज में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची उमा भारती ने कहा है कि पहले सोमेश्वर मंदिर का ताला खुला हुआ था, कांग्रेस की दो मुखी नीति के कारण ताला लग गया. उन्होंने कहा कि रायसेन का वातावरण खराब नहीं है, किले पर नवाज पढ़ी जाती है वह जगह मंदिर से काफी दूर है. उमा भारती ने कहा कि खरगोन की घटना के बाद तय किया है कोई भी ऐसी स्थिति नहीं बनाएंगे, जिससे हमारे विरोधियों को वातावरण खराब करने का मौका मिले.
उमा ने विधायक रामपाल सिंह से कही ये बात: उमा भारती नेकहा कि मंदिर का ताला खुलवाने की जिम्मेदारी यहां के सांसद रमाकांत भार्गव, मंत्री प्रभुराम चौधरी और विधायक रामपाल सिंह को दी है, वह केंद्रीय पुरातत्व विभाग से बात करें. ताला खोलने पर उनके नियमों का पालन किया जाएगा. उमा ने विधायक रामपाल सिंह से कहा मंदिर का ताला खुलवा कर मुझे अन्न खिलाइए, अभी फलाहार तो कर रही हूं लेकिन दवाई के कारण फलहार स्वस्थ के लिए ठीक नहीं है.
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा से सियासत में भूचाल, उमा भारती ने सोमेश्वर पर जलाभिषेक कर शंकर भगवान को कैद से मुक्त करने का लिया संकल्प
उमा भारताी ने लिया है ये संकल्प:रायसेन के किले पर स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर का ताला साल में एक बार शिव रात्रि को खोला जाता है. पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा के दौरान उठाए गए भगवान शिव को कैद मुक्त कराने के मुद्दे के बाद उमा भारती यहां अभिषेक करने पहुंची थी. इस दौरान बाहर से ही जल चढ़ाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने संकल्प लेते हुए कहा था कि जब तक मंदिर का ताला नहीं खुलता, तब तक वह अन्न का त्याग नहीं करेंगी.