रायसेन। प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते तमाम नदी-नाले उफान पर हैं. रायसेन के सिमरोदा गांव में नदी में नहाने गए दो युवकों की मौत हो गई.
नदी में नहाने गया युवक डूबा, बचाने के चक्कर में दूसरा भी लापता - raisen news
रायसेन के सिमरोदा गांव में नदी में नहाने गए दो युवकों की मौत हो गई.
नदी में नहाने गया युवक डूबा
उमरावगंज थाने के ग्राम सिमरोदा में गमी में शामिल होने आए भोपाल निवासी मकबूल और लल्लू बेतवा नदी में नहाने गये थे. मकबूल पानी में डूबने लगा उसे बचाने के लिया उसका साथी लल्लू उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया. नदी का बहाव इतना तेज था कि दोनों ही डूब गए और दोनों की मौत हो गई. नदी में डूबे युवकों की तलाश की जा रही है.