रायसेन। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को सिलवानी और बरेली में कोरोना वायरस से संक्रमित एक-एक नए मरीज मिले हैं, जिससे जिले में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या 67 हो गई है. नए मरीजों में दोनों महिलाएं हैं, एक महिला इंदौर से सिलवानी पहुंची थी, जबकि दूसरी महिला भी बाहर से आयी थी. रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद क्वारंटाइन सेंटर्स में भर्ती दोनों महिलाओं को रायसेन कोविड केयर सेंटर रेफर किया गया है.
रायसेन में 67 हुई कोरोना के मरीजों की संख्या, मिले दो नए मरीज - covid-19
रायसेन जिले के सिलवानी ब्लॉक में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं, दोनों महिला महिला हैं, जिसमें से 1 महिला इंदौर से सिलवानी पहुंची थी, जबकि दूसरी महिला बरेली की रहने वाली है.
दो नए मरीज मिलने के बाद रायसेन में संक्रमितों की संख्या 67 हो गई है, जिसमें अब तक तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया है. वहीं 56 मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. सिलवानी में कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज मिलने के बाद क्वारंटाइन सेंटर पर पुलिस और डक्टरों के अलावा कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे. मार्केट पूरी तरह से खुला हुआ है किसी भी तरह के आदेश फिलहाल प्रशासन की तरफ से जारी नहीं हुए हैं.
आपको बता दें कि कोरोना का मामला सामने आने के बाद भी स्थानीय प्रशासन सख्त नजर नहीं आ रहा. बाजार रोज की तरह खुले हैं और भीड़ का माहौल है. यहां अधिकारी लापरवाह नजर आ रहे हैं.