रायसेन। सिलवानी में त्रिमूर्ति जैन मंदिर के पास दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी- डंडे चले, इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी- डंडे, कई लोग हुए जख्मी
जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी- डंडे चले, ये मामला रायसेन जिले के सिलवानी इलाके का है. जहां इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जमीनी विवाद में चले लाठी- डंडे
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में एक जमीन को विवाद चल रहा था, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर लाठी- डंडों से हमला कर दिया गया. इस खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया, साथ ही मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.