रायसेन। जिले की ऐतिहासिक नगरी रायसेन में आज शिक्षक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना बस स्टैंड परिसर में शुरू हुआ. धरने में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए.
शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का दो दिवसीय धरना, बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हुए शामिल - अभ्यर्थी संघ के प्रदेश संयोजक रंजीत गौर
रायसेन। जिले की ऐतिहासिक नगरी में आज शिक्षक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना बस स्टैंड परिसर में शुरू हुआ. धरने में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए.
शिक्षक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने आज से दो दिवसीय धरना बस स्टैंड परिसर में अपनी मांगों को लेकर शुरू किया, अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों में उच्च और माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों में वृद्धि को लेकर शासन की नीतियों के विरोध में धरना देते हुए नारेबाजी भी की. अभ्यर्थियों की मांग है कि म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालिफाइड अभ्यर्थियों की संख्या लाखों में है शासन ने स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से लगभग 20 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है.
अभ्यर्थी संघ के प्रदेश संयोजक रंजीत गौर ने बताया कि प्रदेश भर में सरकारी स्कूलों में प्रत्येक विषय के हजारों अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं, जिनपर शिक्षक पात्रता परीक्षा क्वालिफाइड अभ्यर्थियों से रिक्त पदों की पूर्ति की जा सकती है. प्रदेश में आठ वर्षों से शिक्षकों की भर्ती नहीं हो सकी है. शासकीय विज्ञप्ति में संशोधन किया जाए. समस्त विषयों के शिक्षकों की रिक्त पदों पर भर्ती की जाए और शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की जाए.