रायसेन। विश्व पर्यटन धरोहर में शामिल सांची में दो दिवसीय 67वें महाबोधि महोत्सव मेले का आगाज आज से हो गया है. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने इसका शुभारंभ किया. शुभारंभ के मौके पर वियतनाम से लाई गईं 80- 80 किलो वजनी भगवान गौतम बुद्ध के शिष्य महामोदग्लायन और सारिपुत्र की अस्थियां दर्शन के लिए रखी गईं.
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने सुबह 6.30 बजे अस्थि कलश की पूजा की. इस दौरान श्रीलंका महाबोधि सोसायटी के अध्यक्ष बान गल्ल उपतिस्स नायक थेरो भी मौजूद रहे. यह अस्थियां वर्ष में एक बार निकाली जाती हैं. इन्हें यहां तलघर में रखा जाता है, जिसकी एक चाबी जिला प्रशासन के पास और दूसरी श्रीलंका माह बोधि सोयायटी के पास रहती है. दो दिवसीय उत्सव में कई बौद्ध अनुयायी भी शामिल होते हैं.