रायसेन। कोरोना संक्रमण के दो और मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. दो मरीजों को जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरु और शहर काजी मोहम्मद जहीरूद्दीन ने रायसेन जिले को ईद की बधाई भी दी और कोरोना से जल्द मुक्त होने की कामना की.
रायसेन : दो कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज - रायसेन में कोरोना वायरस
दो मरीजों को जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरू और शहर काजी मोहम्मद जहीरूद्दीन ने रायसेन जिले को ईद की बधाई भी दी और कोरोना से जल्द मुक्त होने की कामना की.
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने रायसेन के नागरिकों को लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान धैर्य रखकर कोरोना से लड़ने में प्रशासन को दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है. कलेक्टर ने भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की अपील की है.
कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का निरंतर पालन करें और नियमित अंतराल में अपने हाथों को साबुन से धोएं और फेस मास्क का उपयोग करें. जिससे रायसेन को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके.