मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में हुए खूनी संघर्ष में दूसरी मौत, भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ा - रायसेन क्राइम न्यूज

रायसेन के सिलवानी में होली के दिन दो पक्षों में हुए विवाद में 1 और व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना में घायल हुए लोगों का भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया.

two communities clash in raisen
रायसेन में खूनी संघर्ष

By

Published : Mar 24, 2022, 3:14 PM IST

रायसेन।सिलवानी में होली के दिन हुए दो पक्षों के विवाद में घायल एक अन्य युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा था. उसका शव गांव चैनपुर खमरिया लाया गया है जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस मामले में 1 व्यक्ति की घटना के दिन ही मौत हो गई थी. इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया था. अन्य घायलों का अभी हमीदिया में ही इलाज जारी है.

रायसेन में दो पक्षों में हुए झगड़े में एक और व्यक्ति की मौत

इंदौर में दो गुटों के संघर्ष में भाजपा नेता के पुत्र की हत्या, दोषियों के घर चला बुलडोजर

यह है मामला
सिलवानी के पास खमरिया गांव में होली के दिन बच्चों के गली में से गुजरने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडे और हथियारों का इस्तेमाल किया गया. इस झगड़े में एक आदिवासी युवक रामू आदिवासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि इस खूनी संघर्ष में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. जिसमें से तीन की हालत गंभीर थी. उनका भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनमें से हरिसिंह नाम के भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.मंगलवार सीएम शिवराज सिंह भी पीडि़त परिवार से मिलने खमरिया खुर्द गांव पहुंचे थे. यहां रायसेन में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान एसपी को मंच पर बुलाकर उन्हें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

(two communities clash in raisen)

ABOUT THE AUTHOR

...view details