रायसेन। जिले की सिलवानी तहसील के बक्शी गांव का ट्रांसफॉर्मर बीते 15 दिनों से खराब है. जिसके चलते ग्रामीणों और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं मिलने के कारण करीब 30 गांव के लोग इससे प्रभावित हैं. गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब होने से परेशान ग्रामीण और किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. लोगों ने जल्द ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
ट्रांसफॉर्मर खराब होने से 30 गांवों के किसान परेशान, ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की दी चेतावनी
रायसेन जिले के सिलवानी तहसील के बक्शी गांव का ट्रांसफॉर्मर बीते 15 दिनों से खराब है. इससे परेशान ग्रामीण और किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.
किसानों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बक्शी गांव का ट्रांसफार्मर बीते 28 जुलाई से बंद है. प्रशासन इसपर द्वारा ध्यान नहीं दे रहा है. बिजली विभाग में इसकी कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का हल नहीं किया जा रहा है. ट्रांसफार्मर के बंद होने से करीब 30 गांव के लगभग 25 हजार लोग बिजली सप्लाई न मिलने से प्रभावित हो रहे हैं. ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. इसके साथ ही लाइट नहीं होने के कारण बारिश के समय जहरीले जीव-जंतु घरों में निकलते हैं जिससे ग्रामीणों को हमेशा डर बना रहता है.
किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि संजय चौहान को किसानों द्वारा सूचना देने के बाद भी लापरवाही बरत रहे हैं. किसानों द्वारा कई बार फोन लगाने के बाद चौहान फोन रिसीव नहीं करते हैं. किसानों द्वारा एमपीईबी के स्थानीय अधिकारियों को परेशानी से अवगत कराया जा चुका है, इसके बाद भी समस्या का निदान नहीं किया गया. अब किसानों ने बंद पड़े ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग की है. वहीं जल्द ही अगर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो किसानों ने धरना आंदोलन की चेतावनी दी है.