रायसेन। जिले में अवैध रेत उत्खनन लगातार जारी है. वहीं इसी कड़ी में सिलवानी में नर्मदा नदी से रेत भरकर अवैध रूप से बगैर रॉयल्टी के रेत का परिवहन कर रहे 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को तहसीलदार ने जब्त किया है. जिसके बाद प्रकरण बना कर मामला खनिज विभाग के हवाले कर दिया.
नहीं मिली रेत की रॉयल्टी तो पांच टैक्ट्रर-ट्राली और डपंर को कर दिया जब्त
रायसेन के सिलवानी में तहसीलदार ने रेत उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए रेत रॉयल्टी ना मिलने पर पांच ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है.
वहीं तहसीलदार की इस कार्रवाई से अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार तहसीलदार ने सूचना पर बजरंग चौराहे से रेत से भरी 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर रॉयल्टी चेक की लेकिन किसी के पास रेत की रॉयल्टी नहीं पाई गई. जिस कारण सभी पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को तहसील परिसर लाकर जब्ती कर कार्रवाई की गई. वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली पर नंबर भी नही लिखे थे. जिसपर तहसीलदार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर के पास रेत की रॉयल्टी नहीं मिली. जिसके बाद उनपर मामला दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि बड़े पैमाने पर अवैध रूप से रेत का परिवहन डंपर ट्रक व ट्रैक्टर ट्रॉली से किया जा रहा है. दिन रात के समय सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड रेत से भरे डंपर नगर से अंधी रफ्तार से निकलते हैं. लेकिन रसूखदारों के खुलेआम अवैध रूप से रेत का परिवहन किए जाने के बाद भी प्रशासन उन पर कार्रवाई करने में अक्षम साबित हो रहा है.