रायसेन। सिलवानी टोल नाके के पास सड़क किनारे खड़े डंपर से एक गामा कार टकरा गई, हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं, 15 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि 3 लोगों को मामूली चोटें हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. हालत गंभीर होने पर पांच घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, कुल 18 लोग घायल, पांच जिला अस्पताल रेफर - सिलवानी तहसील
सिलवानी तहसील के टोल नाके पर हुए सड़क हादसे में कुल 18 लोग घायल हुए हैं. जबकि 5 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. पढ़िए पूरी खबर....
घायल बच्चे
पुलिस के अनुसार बाडी के गुगलवाडा में काम करने आए मजदूर कार से वापस सागर के टाड़ा जा रहे थे. तभी उनकी कार डंपर से टकरा गई. डंपर सड़क किनारे खड़ा था, जबकि गामा कार सागर के टाडा जा रही थी.
हादसे में कार में बैठे मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों में राकेश यादव, अरविंद ठाकुर, पूनम ठाकुर, कमल ठाकुर, प्रीति ठाकुर, गोविंद ठाकुर, भूरी बाई, नन्हे भाई, शहजाद खान, सना, रोशनी, दुर्गा ठाकुर, सीताराम ठाकुर और लक्ष्मण सिंह शामिल हैं.